बहराइच में गाजी का मेला को लेकर ये क्या बोले-CM योगी, जानें पूरी खबर

बहराइच में राजा सुहेलदेव के विजय दिवस पर सीएम ने स्‍मारक का शुभारंभ किया। वहीं गाजी का मेला को लेकर कही ये बात पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 10 June 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

बहराइच: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बहराइच में राजा सुहेलदेव के विजय दिवस पर उनके स्‍मारक का शुभारंभ किया। योगी ने कहा कि मेला महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होना चाहिए। आगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन बंद होना चाहिए। राजा सुहेलदेव ने 20-25 हजार सैनिकों से डेढ़ लाख सैनिकों वाले सालार गाजी मसूद को हराया। उसे जिंदा पकड़ा और इस्‍लाम में जहन्‍नुम में मिलने वाली सजा दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  योगी ने कहा कि हमने गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को बंद करा दिया। मेला तो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होना चाहिए।

सुहेलदेव स्‍मारक का शुभारंभ

जानकारी के मुताबिक, बता दें सीएम योगी मंगलवार को बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। इस मौके पर उन्‍होंने सुहेलदेव स्‍मारक का शुभारंभ भी किया। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि ये पार्टी जिन्‍ना का महिमामंडन करती है। ये लोग सरदार पटेल का महिमामंडन नहीं करते हैं। हमने गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को बंद कर दिया। इतिहास में जिसे भुलाया गया, हम उनका गौरव वापस लाएंगे।

महाराजा सुहेलदेव ने गाजी को हराया था: ओपी राजभर

जानकारी के मुताबिक,  दूसरी ओर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने राजभर महाराजा सुहेलदेव के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। राजभर ने बताया कि प्राचीन काल में आक्रांता सालार गाजी ने देश पर कब्जा करने की नीयत से बहराइच की ओर कूच किया था। तब राजभर महाराजा सुहेलदेव ने आसपास के राजाओं के साथ मिलकर युद्ध लड़ा और सालार गाजी को मलिहाबाद के चित्तौरा झील के किनारे हरा दिया। जानकारी के मुताबिक, इस 40 फीट ऊंची प्रतिमा की लागत करीब 40 करोड रुपए है। यहां पर चार घाटों का निर्माण कराया गया है साथ ही एक ऑडिटोरियम व वीवीआईपी लॉज समेत डॉरमेट्री भी बनाए गए हैं।

रायबरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन आनंदोत्सव समर कैंप आयोजित

अब ग्रेटर नोएडा में रोजाना लगेगा दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा, 27 जून को होगा यह इंटरनेशनल काम

रायबरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन आनंदोत्सव समर कैंप आयोजित

 

Location : 
  • bahraich

Published : 
  • 10 June 2025, 6:46 PM IST