

मंगलवार देर रात जब गोदाम में दर्जनों ड्रम उतारे जा रहे थे, तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही खाद्य विभाग हरकत में आया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के. पाठक के नेतृत्व में दो टीमें मौके पर पहुंचीं।
Mainpuri: दीपावली से ठीक पहले शहर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के राजा मंडी में मोनू राठौर नामक व्यापारी के गोदाम पर नकली तेल का जखीरा पकड़ा गया। बताया गया कि यह तेल राइस ब्रांड के नाम से सरसों तेल बताकर बाजार में बेचा जा रहा था।
मंगलवार देर रात जब गोदाम में दर्जनों ड्रम उतारे जा रहे थे, तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही खाद्य विभाग हरकत में आया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के. पाठक के नेतृत्व में दो टीमें मौके पर पहुंचीं।
टीम के पहुंचने से पहले ही गोदाम मालिक मोनू राठौर मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने गोदाम को बंद कर नोटिस चस्पा कर दिया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक ने बताया कि “सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से तेल का जखीरा उतारा जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल गोदाम मालिक फरार है। गोदाम को बंद किया गया है और नोटिस चस्पा किया जा रहा है। गोदाम मालिक के आने के बाद तेल के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पूरे नेटवर्क की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि त्योहार के मौके पर मिलावटखोरों पर लगाम लगाई जा सके।