

यूपी के देवरिया से मंगलवार को पुलिस महकमे की बड़ी खबर सामने आ रही है। एसपी ने कई पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस तबादले के बाद से विभाग में हड़कंप मचा है। इस तबादला एक्सप्रेस में कईयों की कमान बदली है तो कई लाइन हाजिर भी हुए हैं।
देवरिया में चली तबादला एक्सप्रेस
Deoria: देवरिया जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी संजीव सुमन ने दो सीओ समेत कई थानेदारों के तबादले किए है। इस तबादला एक्सप्रेस में कईयों की कमान बदली है तो कई लाइन हाजिर भी हुए हैं।
पुलिस कर्मियों की तबादला सूची-
एसपी ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती जारी रहेगी और लापरवाह पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। एसपी ने बताया कि तबादले प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर पुलिसिंग की दिशा में उठाए गए कदम हैं.
एसपी ने ट्रांसफर पाए सभी पुलिस कर्मियो से तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर पहुंचने का आदेश दिया है।