

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को अवैध असलहे और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
Gorakhpur News
Gorakhpur: गोरखपुर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को अवैध असलहे और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो लोहे के पंच बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ. गौतम सोलंकी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में पुलिस टीम फलमंडी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान समीर निषाद पुत्र गणेश निषाद एवं हरिओम निषाद पुत्र लाला निषाद निवासी भस्मा, डबरपार, थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर के रूप में हुई।
Gorakhpur Crime: गैंगस्टर की1 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कैसे पकड़ा गया गैंग
पुलिस ने तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा दो लोहे के पंच बरामद किए। दोनों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे असलहे का इस्तेमाल किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 690/25 धारा 352/351(3) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
Gorakhpur Crime: गैंगस्टर की1 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कैसे पकड़ा गया गैंग
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राम सिंह, कार्यवाहक चौकी प्रभारी फलमंडी, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल रामभरत यादव शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध असलहों की सप्लाई और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में इसी तरह अभियान जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।