Gorakhpur News: दो साल से फरार था दुष्कर्मी, अब जाकर पुलिस ऐसे दबोचा

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो साल से फरार चल रहे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ऊंचे रसूख के बावजूद पुलिस ने उसे दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

गोरखपुर: महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति 5.0 के तहत चल रहे अभियान में तिवारीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की टीम ने दुष्कर्म और अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोपी अमित जायसवाल पुत्र महेश प्रसाद जायसवाल, निवासी नकहा नंबर-1, स्पोर्ट्स कॉलेज थाना गोरखनाथ को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 से मुकदमा दर्ज था, लेकिन ऊंचे रसूख के दम पर वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था।

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, उसने लड़की के शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपने पास रख लिए और बाद में उसके अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने लड़की को लगातार डराया-धमकाया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया।

गोरखपुर: दो बच्चों की मां आग में झुलसी, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी-मौत के बीच जंग

लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और उसके खिलाफ ऑपरेशन कनविक्शन के तहत शीघ्र चार्जशीट दाखिल कर सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर शिकायत पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में कार और नंबर प्लेट के साथ 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी से तिवारीपुर पुलिस की सक्रियता और महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई है। पुलिस की यह कार्रवाई उन लोगों के लिए चेतावनी है जो महिलाओं के साथ इस तरह का घृणित अपराध करने का दुस्साहस करते हैं — अब कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच सकेगा

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 October 2025, 9:24 PM IST

Advertisement
Advertisement