

गोरखपुर की थाना खोराबार की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
गोरखपुर में दो वाहन चोर गिरफ्तार
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत खोराबार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना खोराबार की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की चार पहिया वाहन और चार अदद नंबर प्लेट के साथ दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रिय प्रवास दूबे उर्फ विक्की निवासी ग्राम दोरम्हा थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर तथा आकाश वर्मा उर्फ बंटी निवासी बरहज बाजार थाना बरहज, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई कार और चार नकली नंबर प्लेट बरामद की गई हैं।
थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उ0नि0 चन्दन नारायण, उ0नि0 अशफाक अहमद, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 अश्वनी मौर्या, का0 रामआशीष यादव व का0 अमित सिंह की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों को दबोचा गया।
गोरखपुर में चुपचाप हुआ बड़ा खेल, कोर्ट के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां
पुलिस ने इस मामले में थाना खोराबार पर मु0अ0सं0 655/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) व 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं और कई जनपदों में वाहन चोरी, लूट व अवैध असलहा रखने जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। अभियुक्त आकाश वर्मा पर पूर्व में गोरखनाथ, शाहपुर और बरहज थानों में लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत दस से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं प्रिय प्रवास दूबे के खिलाफ भी गोरखपुर में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की गई गाड़ी कहां से उठाई गई थी और उसे कहां बेचने की योजना थी।
गोरखपुर: दो बच्चों की मां आग में झुलसी, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी-मौत के बीच जंग
एसएसपी ने खोराबार पुलिस टीम को इस सराहनीय सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। गोरखपुर पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।