

घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे हादसा बता रहे हैं, जबकि मायके पक्ष के कुछ सदस्य इसे संदिग्ध मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और चिकित्सकों से रिपोर्ट प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
Symbolic Photo
Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के भीटी खोरिया गांव में रविवार की सुबह एक विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस जाने का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय मधु मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा सुबह करीब आठ बजे गंभीर रूप से जल गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार मधु मिश्रा की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व कौड़ीराम क्षेत्र के धसकी गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही थी। हालांकि, परिजनों ने कभी कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। मधु के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र करीब 4 वर्ष और 2 वर्ष बताई जा रही है। शनिवार की सुबह अचानक घर से आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी।
लोकसभा सांसद डिंपल यादव देखिये क्या बोल रहीं हैं डाइनामाइट न्यूज़ के बारे में
इस मामले में पुलिस का क्या कहना है?
सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना की सूचना खजनी पुलिस को भी दी गई।
23 महीने जेल में रहने के बाद आजम खान की सुरक्षा बहाल, तैनात किए गए गार्ड और गनर
थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि “हमें विवाहिता के जलने की सूचना उसके मायके वालों से दोपहर करीब दो बजे प्राप्त हुई। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पीड़िता का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार वह लगभग 35 से 40 प्रतिशत तक जली हुई हैं।”
बिहार चुनाव 2025: NDA ने कर दिया सीटों का ऐलान, जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी
सभी को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे हादसा बता रहे हैं, जबकि मायके पक्ष के कुछ सदस्य इसे संदिग्ध मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और चिकित्सकों से रिपोर्ट प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।