बिहार चुनाव 2025: NDA ने कर दिया सीटों का ऐलान, जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तय हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) दोनों पार्टीयों ने 2025 के विधानसभा चुनाव में 101-101 सीटों पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 October 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर दिया है। अब साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू और उनकी सहयोगी पार्टी कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आइये जानते हैं कि फाइनल नतीजे निकालकर क्या सामने आए हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब साफ हो गया है। नई दिल्ली में चली लंबी और मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि बीजेपी, जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा इस प्रकार होगा।

Bihar Politics: पवन सिंह ने चुनावी राजनीति से बनाई दूरी, ससुर ने निजी विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया

• बीजेपी: 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
• जेडीयू: 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
• चिराग पासवान की LJP (R): 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
• उपेंद्र कुशवाहा की RLM: 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
• जीतनराम मांझी की HAM: 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत बीजेपी और जेडीयू दोनों को 101-101 सीटें दी गई हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि बिहार की राजनीति में दोनों प्रमुख पार्टियां अब समान रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी मुकाबला करेंगी। इसके अलावा चिराग पासवान की LJP (R) को 29 सीटें मिलेंगी। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की RLM और जीतनराम मांझी की HAM को 06-06 सीटें दी गई हैं। ये दोनों दल एनडीए के महत्वपूर्ण सहयोगी दल हैं, जो राज्य में अपने प्रभाव को और बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

VIDEO: डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा, कई राजनीतिक मुद्दों पर दी अपनी राय

बीजेपी और जेडीयू के बीच संतुलन

बीजेपी और जेडीयू के बीच 101-101 सीटों का बंटवारा यह संकेत देता है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन समान हिस्सेदारी में है और दोनों दलों ने यह तय किया है कि वे मिलकर आगामी चुनावों में मुकाबला करेंगे। इस बंटवारे से बिहार में एनडीए की सियासी ताकत में एकता और संतुलन दिखाई देता है।

चुनावी मौसम में तैयारियां तेज

अब जबकि एनडीए का सीट बंटवारा तय हो गया है, सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। बीजेपी, जेडीयू, LJP (R), RLM और HAM ने चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है। साथ में जनता से जुड़ने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है। बीजेपी और जेडीयू के इस साझा कदम से यह साबित होता है कि दोनों पार्टियाँ बिहार में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस बंटवारे से एनडीए के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में एक मजबूत स्थिति मिलेगी।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 12 October 2025, 6:28 PM IST