

अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत विभाग की टीम ने थाना एम्स क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में कई स्थानों पर दबिश दी।
शराब नष्ट करती पुलिस
Gorakhpur: गोरखपुर में त्योहारी सीजन में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत विभाग की टीम ने थाना एम्स क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और मौके पर ही 400 कुंतल लहन (कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त अवैध सामग्री) को नष्ट कर दिया।
यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 विपिन राय और क्षेत्र-4 अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में की गई। टीम को मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण के उपकरण और कच्चा माल मिला, जिसे विभागीय कर्मियों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत की गई है और इस संबंध में एक अभियोग दर्ज किया गया है।
Gorakhpur Crime: गैंगस्टर की1 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कैसे पकड़ा गया गैंग
अभियान के दौरान टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी ली और ग्रामीणों को अवैध शराब के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विभाग की प्राथमिकता त्योहारों के समय किसी भी हालत में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री या तस्करी न होने देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जो कानून का उल्लंघन कर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरे जनपद में निगरानी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में विशेष टीमों को सक्रिय किया गया है जो लगातार छापेमारी कर रही हैं। विभाग ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब बनते या बिकते दिखाई दे तो तुरंत सूचना विभाग या स्थानीय पुलिस को दें।
Gorakhpur: ग्रामीणों तक पहुंच रही वित्तीय सेवाएं, अहम योगदान देने वाली बैंक सखियों का हुआ सम्मान
अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग का उद्देश्य न केवल अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना है, बल्कि लोगों को उसके दुष्प्रभावों से बचाना भी है।
इस सघन अभियान से स्पष्ट है कि आबकारी विभाग अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता ने विभाग की इस सख्ती का स्वागत किया है।