Gorakhpur: ग्रामीणों तक पहुंच रही वित्तीय सेवाएं, अहम योगदान देने वाली बैंक सखियों का हुआ सम्मान

गोरखपुर के गोला ब्लॉक में आयोजित सम्मान समारोह में बैंक सखियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के द्वारा किए जा रहे वित्तीय सेवाओं के योगदान को सराहना और उन्हें सशक्त बनाना था।

Gorakhpur: विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की भूमिका लगातार मजबूत होती जा रही है। इसी क्रम में गोला ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन कर बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बैंक सखियों के अहम योगदान को सराहना और उन्हें और अधिक सशक्त बनाना था।

गांवों तक पहुंच रही वित्तीय सेवाएं

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी (BDO) दिवाकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक सखियां न केवल वित्तीय सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचा रही हैं, बल्कि वे ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” विजन को साकार करने में बैंक सखियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ये महिलाएं बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाकर डिजिटल इंडिया के सपने को हकीकत में बदल रही हैं।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं सखियां

खंड विकास अधिकारी ने आगे कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली ये सखियां अब गांवों की पहचान बन चुकी हैं। इनकी मेहनत से दूर-दराज के क्षेत्रों में बिना बैंक शाखा के भी लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बैंक सखियों को निरंतर निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी और भविष्य में उन्हें और अधिक प्रोत्साहन देने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय कुमार ने कहा कि बैंक सखियों के कारण अब ग्रामीण महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से जुड़ रही हैं और बचत व निवेश के महत्व को समझ रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब आर्थिक रूप से सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार और समाज सशक्त होता है।

इन्हें मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सक्रिय बैंक सखियों- खुशबू पासवान, सुगंधा, अनुराधा, सरोज और साधना आदि को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित बैंक सखियों ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व का क्षण है और आगे और बेहतर सेवा देने की प्रेरणा भी।

समारोह में उपस्थित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, विकास खंड के अधिकारियों और क्षेत्रीय महिलाओं ने जोरदार तालियों से सम्मान समारोह का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि “विकसित भारत” के लक्ष्य को हासिल करने में हर बैंक सखी अपना पूर्ण योगदान देगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 October 2025, 11:56 AM IST