

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर काली महाल इलाके में मंगलवार को एक घर में पटाखे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते स्कूटी, बाइक, फ्रिज, टीवी, घड़ी, पंखा सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
chandauli: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर काली महाल इलाके में मंगलवार को एक घर में पटाखे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते स्कूटी, बाइक, फ्रिज, टीवी, घड़ी, पंखा सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मकान मालिक मुस्ताक अहमद ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बालू और पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी तत्काल बंद कर दी गई।
घटना के समय घर में मौजूद परिजनों और किरायेदारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सायरा खातून (मकान मालिक के परिजन) और शक्ति कुमार (किरायेदार) ने बताया कि आग अचानक लगी और सब कुछ पल भर में जल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।