

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय स्तर पर मामला गरमाया हुआ है।
Symbolic Photo
Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। यहां पत्नी पर अवैध संबंधों का शक इतना हावी हो गया कि एक पति ने होटल में देखे जाने के बाद अपने ही पड़ोसी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पति मुकेश आर्य को सूचना मिली कि उसकी पत्नी होटल में किसी और मर्द के साथ मौजूद है। सूचना पाते ही वह होटल जा पहुंचा, जहां पड़ोसी युवक सोनू उर्फ प्रमोद आर्य को अपनी पत्नी के साथ देखकर वह आगबबूला हो गया।
बताया जा रहा है कि मुकेश ने पहले युवक को होटल से खींचकर बाहर निकाला, फिर उसे सड़क किनारे एक दुकान तक घसीटा और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक बार-बार रहम की भीख मांगता है, चीखता है, लेकिन हमला रुकता नहीं।
पत्नी के आशिक ने क्या कहा?
गंभीर रूप से घायल युवक सोनू उर्फ प्रमोद ने मीडिया को बताया कि वह होटल में सिर्फ काम से गया था और महिला से उसका कोई निजी रिश्ता नहीं है।
उसका आरोप है कि सिर्फ शक के आधार पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा। यहां तक कि जब उसके पिता और भाई उसे बचाने पहुंचे तो उन पर भी लाठियां बरसाई गई।
Fire Accident: चंदौली में पटाखे से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
महिला ने कहा- गलतफहमी हुई
घटना में नई मोड़ तब आया जब महिला ने खुद इस बात से इनकार किया कि उसका पीड़ित युवक से कोई संबंध है। उसने बयान दिया कि होटल में मौजूद युवक से उसका कोई लेना-देना नहीं और गलतफहमी में उसके पति ने पड़ोसी युवक को पकड़ लिया। इस बयान से साफ है कि पति को जो सूचना मिली थी, वह संभवतः गलत थी।
पुलिस जांच में जुटी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय स्तर पर मामला गरमाया हुआ है।