

रोहतक साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।
ASI संदीप कुमार हत्याकांड में बड़ा अपडेट
Rohtak: हरियाणा के रोहतक जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार की लाश लाढ़ौत रोड पर खेत में बने एक कमरे से बरामद की गई। संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे और पिछले एक साल से रोहतक साइबर सेल में कार्यरत थे। पुलिस को मौके से एक वीडियो और चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें संदीप ने खुदकुशी के पीछे के कारण स्पष्ट किए हैं।
संदीप कुमार ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वीडियो में संदीप कहते हैं कि “करप्शन केस में बदनामी के डर से पूरन ने आत्महत्या की। उसे डर था कि इससे उसके परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा।” इस बयान से साफ होता है कि पुलिस विभाग में अंदरूनी भ्रष्टाचार और मानसिक दबाव ने कई जानें ले लीं।
चार पेज के सुसाइड नोट में संदीप ने बताया कि वह मानसिक रूप से टूट चुके थे। उन्होंने खुद को “इमानदार अफसर” बताया और लिखा कि सिस्टम की गंदगी के आगे उनकी एक नहीं चलती। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही थी।
मामले की जानकारी सबसे पहले खेत में काम करने वाले मजदूर जैलदार को हुई, जो पिछले 15 साल से संदीप के मामा बलवान देशवाल के खेत में काम कर रहा है। जैलदार ने बताया कि वह नहर के पास गया था, और लौटते समय गोली चलने की आवाज सुनी। जब वह कोठड़े के पास पहुंचा, तो देखा कि संदीप कुमार खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उसने तुरंत बलवान देशवाल के बेटे अजीत को फोन कर सूचना दी।
हरियाणा IPS सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, महापंचायत में हंगामा; कई सवाल अब भी अनसुलझे
संदीप कुमार के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका साफ कहना है कि जब तक इस पूरे मामले में FIR दर्ज नहीं की जाती, तब तक वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। संदीप की डेडबॉडी लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखी गई है। ASP प्रतीक कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अड़े हुए हैं।