

गोंडा का वांछित अपराधी जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज था, अब वो बदमाश यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में हैं। अब आपको बताते है आखिर यह खूंखार अपराधी यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कैसे?
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा का वांछित अपराधी जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज था, अब वो बदमाश यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में हैं। अब आपको बताते है आखिर यह खूंखार अपराधी यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कैसे?
मंगलवार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद गोण्डा से गैंगस्टर एक्ट में वांछित रुपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गोंडा में ये क्या…घूमने निकला था कपल, बीच रास्ते अचानक हो गई शादी, जानिये पूरा माजरा
एसटीएफ को कुछ दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ टीम जनपद गोण्डा में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना परसपुर, जनपद गोण्डा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित राम सेवक ग्राम अहरौरा, गोण्डा-लखनऊ मार्ग, थाना क्षेत्र करनेलगज गोण्डा के पास मौजूद है। प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा अभियुक्त राम सेवक को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लूट एवं चोरी की घटनाएं करता है। लगभग एक वर्ष पूर्व अपने साथी विजय उर्फ मेथी च गुलराज उर्फ गुल्ली के साथ मिलकर परसपुर में एक महिला के गले से लाकेट लूटा था। ग्राम दुरौनी में एक घर के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। परका बाजार में मोटर साइकिल चोरी की घटना किया था। उक्त तीनों घटनाओं में यह एवं इसके साथी जेल गये थे। जेल से छूटने के बाद इसके विरुद्ध गैंगेस्टर का अभियोग पंजीकृत हुआ जिसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए लुधियाना चला गया था।
गोंडा-बहराइच हाईवे बना अपराधियों का गढ़, एक हफ्ते में दो महिलाओं को बनाया शिकार
1-राम सेवक पुत्र स्वध बरसाती निवासी सरदारपुरवा दुरौनी, थाना परसपुर, गोण्डा। ग्राम अहरौरा, गोण्डा-लखनऊ मार्ग, थाना क्षेत्र करनैलगंज, गोण्डा।
राम सेवक का अपराधिक इतिहासः
1-मु०अ०सं० 341/2022 थारा 308, 323, 504, 506 भादवि थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।
2-मु०म०सं० 244/2024 धारा 382, 411 भादवि थाना परसपुर, गोण्डा।
3-मु०म०सं० 356/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना परसुपर जनपद गोण्डा।
4-मु०म०सं० 357/2024 धारा 303 (2) 317(2) बीएनएस थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
5-मु०म०सं० ०9/2025 धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना परसपुर गोण्डा में पंजीकृत मु०अ०सं० 09/2025 धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।