

गोंडा जिले में बाइक से घूमते प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने बीच रास्ते में रोककर शादी करवा दी। परिवार की सहमति से राम जानकी मंदिर में दोनों ने माला डाली और सिंदूर भरा। यह खुशगवार घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक नई मिसाल पेश कर रही है।
मंदिर में कराई गई कपल की शादी
Gonda: गोंडा जिले से एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां खोड़ारे थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में बाइक से घूमते हुए एक प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने बीच रास्ते में रोककर उनकी शादी करवा दी।
जानकारी के अनुसार, इस शादी में दोनों के परिजन भी मौजूद थे और उन्होंने खुशी-खुशी इस विवाह को स्वीकार किया। मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे के गले में माला डाली और लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भी भरा। यह पूरा नजारा गांव वालों ने तालियों और मुस्कुराहटों के बीच देखा।
Sonbhadra News: चोपन नगर पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, जनता ने अधिकारी को घेरा
दरअसल, यह अनोखा वाकया उस समय हुआ जब 19 वर्षीय सोनू मौर्या और निशा मौर्या बाइक पर घूम रहे थे। उनकी यह जर्नी तब रुकी जब गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और परिजनों को सूचित किया। दोनों परिवारों ने इस प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए राम जानकी मंदिर में शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद लड़की सीधे अपने ससुराल चली गई।
सरयू में नहाने गए थे दोस्त, मौत ने गले लगा लिया, जानें देवरिया का सनसनीखेज मामला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रेमी-प्रेमिका अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं और गांव वाले उत्साह से भरपूर इस मौके को जश्न में बदल रहे हैं। पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने भी इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि सोनू की चाय की दुकान और निशा का घर एक-दूसरे के करीब हैं, जहां से यह प्रेम कहानी शुरू हुई थी। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पहले से चल रहा था, लेकिन खुले दिल से शादी करने का मौका मिलने पर दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।