Sonbhadra News: चोपन नगर पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, जनता ने अधिकारी को घेरा

चोपन नगर पंचायत के अधिकारी पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए स्थानीय जनता ने उन्हें घेर लिया। इस घटना में अधिकारियों को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा। यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Updated : 29 September 2025, 11:57 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: आदर्श नगर पंचायत चोपन में सोमवार को जनता का गुस्सा फूट पड़ा। चोपन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) और अध्यक्ष पर आरोप लगाए गए हैं कि वे सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं और योजनाओं को मनमाने तरीके से लागू कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों अधिकारियों को घेरकर जमकर आलोचना की। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सरकारी धन का गलत इस्तेमाल कर रहें अधिकारी

घटना चोपन के रामलीला मैदान बैरियर के पास हुई, जहाँ लोगों ने ईओ और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के अधिकारी वर्षों से बिना किसी पारदर्शिता के कार्य करा रहे हैं और सरकारी धन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सबसे बड़ा आरोप यह है कि पिछले 10 साल से एक शौचालय की बाउंड्री के नाम पर दोबारा घोटाला किया जा रहा है। इसके अलावा, पिछले साल लगाई गई टाइल्स को इस साल फिर से बदलने का काम शुरू किया गया है, जिसे जनता ने भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली जानबूझकर हर साल रामलीला के समय ऐसी योजनाएँ शुरू कराते हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं होता। अजय सिंह ने उदाहरण दिया कि एक साल पहले लगाए गए टाइल्स को फिर से बदलने की योजना बनाई जा रही है, जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि रात्रि में शौच के लिए आने वाली महिलाओं और ग्रामीणों को परेशानी होती है। इस वजह से कई बार चोट लग चुकी है। साथ ही, नगर के एकमात्र खेल मैदान में बाउंड्री बनाने से और असुविधाएँ हो सकती हैं।

SONBHDRA

योजनाओं को मनमाने तरीके से लागू करने का आरोप

Sonbhadra Shocking News: जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्चे के साथ मां ने ये क्या किया, मानवता हुई शर्मसार

नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारी सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से लापरवाह

विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार ने कहा कि सरकार ने हर ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया था, लेकिन नगर पंचायत चोपन ने इस आदेश की अवहेलना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारी सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से लापरवाह हैं। यदि तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो हिंदू समाज सड़क पर आकर इसका विरोध करेगा। यह घटनाक्रम नगर पंचायत की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है और इस मामले की जांच की मांग की जा रही है।

Sonbhadra Crime: ओबरा में बदमाशों का तांडव, चाय की दुकान पर बैठे युवक को घेरकर किया जानलेवा हमला

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 29 September 2025, 11:57 AM IST