

सोनभद्र के जुगैल क्षेत्र में एक बोलेरो से आई महिला ने खेत में कुछ दफन किया और फरार हो गई। चरवाहे की नजर पड़ी तो उसने जो देखा, उससे सभी दंग रह गए। मिट्टी के नीचे एक नवजात जिंदा था, जो थोड़ी देर बाद दम तोड़ चुका था। पुलिस जांच में जुटी है।
सोनभद्र में मानवता शर्मसार
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। शनिवार को एक बोलेरो वाहन से आए कुछ लोगों ने जन्म के तुरंत बाद एक नवजात शिशु को खेत में जिंदा दफन कर दिया। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी चौरा स्थित एक सुनसान स्थान पर आकर रुकी। वाहन में पुरुष और महिलाएं सवार थे। बताया गया कि गाड़ी में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी और वहीँ बोलेरो में ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जैसे ही शिशु का जन्म हुआ, उसी बोलेरो से उतरी एक दूसरी महिला ने नवजात की नाल काटी और उसे पास के ही खेत में ले जाकर मिट्टी से ढक दिया।
Jolly LLB 3 Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाका, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड
घटना के समय पास में मौजूद एक चरवाहे ने बोलेरो और महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया। जैसे ही बोलेरो वहां से चली गई, वह खेत के पास पहुंचा और देखा कि मिट्टी में कुछ हलचल हो रही है। उसने तुरंत लोगों को बुलाया और जब नवजात को बाहर निकाला गया तो वह उस समय जीवित था। मगर इलाज समय पर न मिलने के कारण लगभग आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की तफ्तीश शुरू कर दी। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और बोलेरो सवार अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है।
घटना से क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे निर्दयी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।