

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 ने रिलीज के दो दिन में ही 32 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार ओपनिंग दर्ज की है।
दो दिनों में 32 करोड़ का कलेक्शन
Mumbai: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है। Jolly LLB 3 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और महज दो दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर गजब की पकड़ बना ली है। पहले ही वीकेंड में फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर साबित कर दिया कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया और फिल्म ने लगभग 20 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह Jolly LLB 3 का कुल कलेक्शन सिर्फ दो दिनों में 32 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि दूसरे दिन के आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन अनुमान के मुताबिक फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन Jolly LLB 2 से भी ज्यादा रहा। 2017 में आई Jolly LLB 2 ने रिलीज के दूसरे दिन 17.31 करोड़ की कमाई की थी, जबकि Jolly LLB 3 ने करीब 20 करोड़ जुटाए। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ी तो रिलीज के तीसरे दिन तक 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी।
Bollywood News: Jolly LLB 3 एडवांस बुकिंग में फ्लॉप, अक्षय-अरशद का नहीं चला जादू
इस फिल्म ने अरशद वारसी के करियर में एक खास मुकाम भी हासिल किया है। दो दिन के कलेक्शन के साथ ही Jolly LLB 3 अरशद की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने जॉली एलएलबी (32.43 करोड़), इश्किया (28.32 करोड़) और डेढ़ इश्किया (27.24 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म उनकी धमाल (33.06 करोड़), पागलपंती (41.2 करोड़) और डबल धमाल (44.1 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।
फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है, जबकि स्टार स्टूडियोज और कांगड़ा टॉकीज ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव जैसे दमदार कलाकार भी नजर आए हैं। खासतौर पर अक्षय और अरशद की कॉमिक टाइमिंग और कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
Bollywood Comedy Film: Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले दिन किया करोड़ों का कलेक्शन
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज से पहले ही दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था। रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। फैन्स का कहना है कि अक्षय और अरशद की जोड़ी स्क्रीन पर किसी ट्रीट से कम नहीं है।
No related posts found.