

अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाहॉल में रिलीज हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये का शुरुआती कलेक्शन कर फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट का रिकॉर्ड पार कर लिया है।
‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस डेब्यू
Mumbai: Bollywood की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ 19 सितंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे बड़े कलाकारों की मौजूदगी ने पहले ही दिन दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अनुराग कश्यप की ‘निशांची’ के साथ एंट्री मारी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को रिलीज से पहले ही 11-13 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन मिलने की उम्मीद थी, जिसे फिल्म ने हासिल कर लिया।
‘Jolly LLB’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2013 में हुई थी। पहले पार्ट ने ओपनिंग डे पर 3.05 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद 2017 में रिलीज हुई ‘Jolly LLB 2’ ने ओपनिंग डे पर 13.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या तीसरा पार्ट इस रिकॉर्ड को पार कर पाएगा।
‘Jolly LLB 3’ ने रिलीज के साथ ही कई फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल ‘केसरी 2’ (7.75 करोड़), ‘जाट’ (9.50 करोड़), ‘सितारे जमीन पर’ (10.6 करोड़), ‘बागी 4’ (12 करोड़) और ‘स्काई फोर्स’ (12.25 करोड़) जैसी फिल्मों के शुरुआती कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।
रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई, Jolly LLB 3 की एडवांस बुकिंग में छाया अक्षय कुमार का जलवा
फिल्म के लेखक और निर्देशक सुभाष कपूर हैं। सौरभ शुक्ला ने इस बार भी जज की भूमिका निभाई है। इसके अलावा, अरशद वारसी और अक्षय कुमार को साथ लाकर मेकर्स ने शानदार प्रयोग किया है। फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।