Jolly LLB 3 के साथ वपास आ रही है ये हिट जोड़ी, कोर्ट में नोक-झोंक करती आएगी नज़र
‘जॉली LLB 3’ का टीज़र 12 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही अपने-अपने ‘जॉली’ किरदारों में लौट रहे हैं। इस बार दर्शकों को दो जॉली की टक्कर और जज त्रिपाठी की तगड़ी कॉमेडी देखने को मिलेगी।