मुंबई-इलाहाबाद के बाद गुजरात में भी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

विवादों में घिरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज पर गुजरात हाई कोर्ट में रोक लगाने की मांग हुई है। कोर्ट ने सीबीएफसी को जवाब देने को कहा है। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 September 2025, 5:08 AM IST
google-preferred
Gujarat: फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' पिछले कई दिनों से विवादों के केंद्र में बनी हुई है। फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स और डायलॉग्स को लेकर कई वकीलों और विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने नाराजगी जताई है। मुंबई और इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी इस फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल की जा चुकी है। अब गुजरात हाई कोर्ट में भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग उठी है और इस मामले में जल्द सुनवाई होने वाली है।

क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?

जबसे 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर रिलीज हुआ है, तब से ही इसकी रिलीज को लेकर विरोध तेज हो गया है। खासकर जो लोग वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं या पहले से वकील हैं, उनका आरोप है कि फिल्म में न्यायपालिका की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले सीन शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर फिल्म में जज को ‘मामू’ कहकर संबोधित करना और गाने 'तेरा भाई वकील है' में वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाना शामिल है। इन वजहों से वकील समुदाय फिल्म के खिलाफ सख्त विरोध कर रहा है।

मशहूर करिश्मा अभिनेत्री चलती ट्रेन से गिरी, हालत नाजुक

गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

अब यह मामला गुजरात हाई कोर्ट तक पहुंच गया है, जहां याचिकाकर्ता ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए पिटीशन दायर की है। इस संदर्भ में सूचना एवं प्रसारण बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को भी आवेदन दिया गया है। कोर्ट ने सीबीएफसी को याचिकाकर्ता की प्रस्तुत याचिका पर अपना फैसला देने के लिए कहा है। सीबीएफसी को 16 सितंबर तक अपना जवाब देना है। इसके बाद कोर्ट इस मामले में फैसला करेगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, AI और डीपफेक पर रोक

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पहले किया था याचिका खारिज

फिल्म के मेकर्स को पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल चुकी है। वहां कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि फिल्म में ऐसी कोई सामग्री नहीं है जो न्यायपालिका की छवि को नुकसान पहुंचाती हो। हालांकि, गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई में नया फैसला आ सकता है, जो फिल्म की रिलीज पर असर डाल सकता है।

नई “अंगूरी भाभी” का यह अवतार आपको बना देगा दीवाना, व्हाइट ड्रेस में सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

फिल्म की रिलीज और दर्शकों की प्रतिक्रिया

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने ठीक-ठाक प्रतिक्रिया दी है। दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर की कॉमेडी को हल्का बताते हुए भी फिल्म के लिए उत्साह दिखाया है। उनका मानना है कि फिल्म रिलीज होने पर यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Location :