मुंबई-इलाहाबाद के बाद गुजरात में भी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
विवादों में घिरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज पर गुजरात हाई कोर्ट में रोक लगाने की मांग हुई है। कोर्ट ने सीबीएफसी को जवाब देने को कहा है। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी।