SC कॉलेजियम की सिफारिश परअधिवक्ता को गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किया नियुक्त

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किये जाने के कुछ दिनों बाद अधिवक्ता प्रणव शैलेश त्रिवेदी को शुक्रवार को गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुजरात उच्च न्यायालय
गुजरात उच्च न्यायालय


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किये जाने के कुछ दिनों बाद अधिवक्ता प्रणव शैलेश त्रिवेदी को शुक्रवार को गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। इस आशय की एक अधिसूचना कानून मंत्रालय द्वारा जारी की गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कॉलेजियम ने नौ जनवरी को त्रिवेदी को न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किये जाने की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें: कॉलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की 

सितंबर 2022 में, गुजरात उच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने सर्वसम्मति से त्रिवेदी को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इन दो बड़े मामलों पर होगी सुनवाई, जानिये पूरा अपडेट 

गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस सिफारिश पर सहमति जताई थी।










संबंधित समाचार