"
बड़े फेरबदल के तहत सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट्स के 14 जजों का तबादला कर दिया है। सोमवार को स्वीकृत इस निर्णय का उद्देश्य न्यायिक कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करना और विभिन्न हाईकोर्ट्स में जजों का संतुलित वितरण सुनिश्चित करना है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा ने 4 अगस्त, 2025 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित एक आदेश पर चिंता जताने के बाद बैठक बुलाने का अनुरोध किया। उन्होंने इस दौरान आदेश की बात करें तो एक दूसरे न्यायमूर्ति के विरूद्ध हुई टिप्पणी और प्रशासनिक निर्देशों को स्तब्धकारी और न्यायिक गरिमा के प्रति पूरी तरह से प्रतिकूल बता दिया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जजों के तबादले किये गये हैं। गोरखपुर, बलिया, रायबरेली और संत कबीर नगर में नये जिला जज की नियुक्ति की गई हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को दो जजों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही देश के पांच उच्च न्यायालयों को भी नये चीफ जस्टिस मिले हैं।
सोमवार को देश के कई उच्च न्यायलयों में कई नये मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्तियाँ की गई और इसके साथ ही हाई कोर्ट के कई जजों को भी बदला गया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट को तीन और जज मिलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में न्यायाधीश के रूप में तीन जजों के नियुक्ति की सिफारिश की गयी है। केन्द्र सरकार की सहमति के बाद इनके नाम की अधिसूचना जारी हो जायेगी।
न्यायाधीश ने जिला कारागार का भ्रमण किया। बन्दियों से पूछ-तांछ करते हुये उनकी समस्यों को जाना समझा और जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल सेवा में चयनित होकर जिले का नाम किया रोशन, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट