

इलाहाबाद हाईकोर्ट को तीन और जज मिलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में न्यायाधीश के रूप में तीन जजों के नियुक्ति की सिफारिश की गयी है। केन्द्र सरकार की सहमति के बाद इनके नाम की अधिसूचना जारी हो जायेगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट
New Delhi: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में न्यायाधीश के रूप में तीन जजों के नियुक्ति की सिफारिश की गयी है। केन्द्र सरकार की सहमति के बाद इनके नाम की अधिसूचना जारी हो जायेगी।इलाहबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने वालों मेें प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय), संतोष राय, जफीर अहमद शामिल हैं।
यह नियुक्तियां इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिक्त पदों को भरने और न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन ज्यूडिशियल अफसरों को हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश हुई है।
कल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पटना, राजस्थान, गुवाहाटी, मध्य प्रदेश, मेघालय, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालयों के लिए नए न्यायाधीशों की सिफारिश की थी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में न्यायाधीश के रूप में तीन जजों के नियुक्ति की सिफारिश की गयी है। केन्द्र सरकार की सहमति के बाद इनके नाम की अधिसूचना जारी हो जायेगी। इलाहबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने वालों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय), संतोष राय, जफीर अहमद शामिल हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट कॉलोजियम ने हाल में विभिन्न राज्यों के छह हाईकोर्ट में 33 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, तेलंगाना हाईकोर्ट, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट शामिल हैं। इन छह राज्यों में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्तियों की सिफारिश को अब केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद नियुक्ति का औपचारिक आदेश जारी हो जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 84 न्यायाधीश के साथ काम कर रहा है। जबकि 160 पद स्वीकृत हैं। अब तीन और न्यायाधीश मिलने से हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 87 हो जाएगी। हालांकि फिर भी स्वीकृत पदों के सापेक्ष बड़ी संख्य में पद रिक्त हैं।