

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद के द्वारा जनपद न्यायालय स्थित प्रशासनिक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर साइकिल जागरूकता रैली को रवाना किया।
साइकिल जागरूकता रैली
Barabanki: बाराबंकी में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद के द्वारा जनपद न्यायालय स्थित प्रशासनिक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर साइकिल जागरूकता रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय,पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण विशेष न्यायाधीश ईसीएक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं कृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त जनपद न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी सदर, यातायात पुलिस एवं टीआरसी लॉ कालेज की अध्यापकगण उपस्थित रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अवगत कराया गया कि न्याय चला निर्धन से मिलने के सपना को साकार करने के लिए गांवों में एवं दूरदराज स्थित लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद न्यायाधीश की मंशा से इस राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली टीआरसी लॉ कालेज के विधि छात्रों के द्वारा निकाला गया। साइकिल रैली में विधि के विभिन्न सेमेस्टर में शिक्षारत छात्रों ने साइकिल से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया एवं मार्ग में विभिन्न जगहों, गांवों, बाजार इत्यादि में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार पत्र वितरित करते हुए 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत एवं उनमें निस्तारित किये जाने वाले मामलों/वादों के विषय में भी जानकारियां दी गईं।