फतेहपुर में 350 साल पुराने ऐतिहासिक मकबरे में तोड़फोड़, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
फतेहपुर के रेडइया मोहल्ला में 350 साल पुराने ऐतिहासिक मकबरे में तोड़फोड़ को लेकर अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि 11 अगस्त को लगभग 200 लोग हथियारों से लैस मकबरे में घुसे और कब्रों को नुकसान पहुंचाया। यह मकबरा पुरातत्व विभाग की सूची में शामिल है और मुस्लिम समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से शांति बनाए रखने और दोषियों को सजा देने की अपील की।