सरयू में नहाने गए थे दोस्त, मौत ने गले लगा लिया, जानें देवरिया का सनसनीखेज मामला

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के गौरा घाट पर तीन युवक नहाने के दौरान डूब गए। गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। इस हादसे से परिजन गहरे शोक में हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 September 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

Deoria: बरहज थाना क्षेत्र के सरयू नदी के गौरा घाट पर सोमवार को तीन युवक डूब गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घाट के किनारे परिजनों का हाल बेहाल है और वे अपनों को ढूंढने के लिए हताश होकर चिल्ला रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी रखे हुए है।

घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। फिलहाल, अधिकारियों ने नदी के अन्य हिस्सों में भी तलाशी शुरू कर दी है।

अपडेट जारी है...

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 29 September 2025, 11:34 AM IST