सरयू में नहाने गए थे दोस्त, मौत ने गले लगा लिया, जानें देवरिया का सनसनीखेज मामला

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के गौरा घाट पर तीन युवक नहाने के दौरान डूब गए। गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। इस हादसे से परिजन गहरे शोक में हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 September 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

Deoria: बरहज थाना क्षेत्र के सरयू नदी के गौरा घाट पर सोमवार को तीन युवक डूब गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। घाट के किनारे परिजनों का हाल बेहाल है और वे अपनों को ढूंढने के लिए हताश होकर चिल्ला रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी रखे हुए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लहछुआं गांव में दुर्गा पूजा का उल्लास उस वक्त मातम में बदल गया जब पूजा के दौरान गौरा घाट पर नदी में तीन युवक डूब गए। पूजा पंडालों में जहां देवी गीत गूंजते थे, अब सन्नाटा पसरा है और हर ओर बस रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

बुलंदशहर के राशिद हत्याकांड का हुआ राजफाश; पुलिस ने किया ये खुलासा

डूबे युवकों की हुई पहचान

बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा घाट पर कलश में जल भरने के लिए स्नान करते समय लवरक्षी गांव के निवासी तीन युवक नदी के गहरे पानी में समा गए। डूबने वालों में  विवेक (19 वर्ष) पुत्र अच्छेलाल, रणजीत (21 वर्ष) पुत्र अच्छेलाल और चंद्रशेखर (16 वर्ष) पुत्र कोमल शामिल हैं। जबकि चौथा युवक गोरखपुर के झंगहा बाजार का रहने वाला गांगुली, जिसे घाट पर मौजूद मछुआरों ने जाल फेंककर बचा लिया, लेकिन बाकी तीनों युवक पानी की गहराई में लापता हो गए।

घटना से गांव में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही लहछुआं और लवरक्षी गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण दौड़ते हुए घाट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां सिर्फ गोताखोरों की निराशाजनक कोशिशें और बेसुध इंतजार मिला। हर किसी की आंखें डबडबाई हुई हैं और दिल में किसी चमत्कार की उम्मीद अब भी बाकी है।

घाटों पर सुरक्षा नदारद

घटना ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है। घाट पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी जा रही है। साथ ही बचाव उपकरणों का अभाव भी घाट पर है। सरयू नदी घाट पर जल पुलिस की तैनाती और कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं भी नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब बरहज क्षेत्र के घाट पर ऐसी दर्दनाक घटना हुई हो, लेकिन इसके बावजूद स्थायी समाधान या सुरक्षा प्रबंध आज तक नहीं किए गए।

POK में भड़का जनविद्रोह: आटे से शुरू हुआ आंदोलन अब सरकार के खिलाफ बगावत में तब्दील, आखिर क्या है वजह?

गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। गोताखोरों की टीम दिनभर नावों और जालों की मदद से तलाश में जुटी रही। प्रशासन ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा जब तक युवकों का पता नहीं चल जाता।

 

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 29 September 2025, 11:34 AM IST