बुलंदशहर के राशिद हत्याकांड का हुआ राजफाश; पुलिस ने किया ये खुलासा

राशिद हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासे किये है, हत्या के पीछे कोई बाहरी नहीं बल्कि राशिद के ही परिवार का सदस्य था। 23 सितंबर को अमरपुर निवासी 48 वर्षीय राशिद घर से लापता हुए थे, उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 September 2025, 6:01 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर के राशिद हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासे किये है, हत्या के पीछे कोई बाहरी नहीं बल्कि राशिद के ही परिवार का सदस्य था। हत्या के पीछे की वजह जानकर परिवार के लोग हैरान हैं।

पैसों के लिए ताऊ की हत्या

अमरपुर में एविएटर एप से कर्ज में डूबने पर भतीजे मुजम्मिल ने पैसों के लिए ताऊ की हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के मोबाइल से 15 हजार भी अपने खाते में ट्रांसफर किए। स्वाट टीम व खानपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मुजम्मिल को जेल भेजा।

बेटे से मांगी फिरौती

23 सितंबर को अमरपुर निवासी 48 वर्षीय राशिद घर से लापता हुए थे, उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी। 24 सितंबर को वर्चुअल एप से आरोपी ने मृतक के बेटे को फिरौती का मैसेज किया था, 5 लाख फिरौती मांगी गई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। चाकू से सिर और गर्दन पर प्रहार कर हत्या की गई थी। इसके बाद उसने बाग में शव को ठिकाने लगाया था। आलाक़त्ल छूरी, हत्या के समय पहना लोअर और मृतक का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया।

पुछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मुजम्मिल ने बताया कि मृतक राशिद ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किया करते थे और वह उनके यूपीआई पिन की जानकारी भी रखता था। आरोपी मुजम्मिल के अनुसार वह ऑनलाइन गेमिंग ऐप ‘एवीएटर पर काफी पैसे हार चुका था और उस पर कर्ज भी हो गया था। इस कारण उसने राशिद का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। 23 सितंबर को उसने ट्रैक्टर की बैटरी सही कराने के बहाने राशिद को बुलाया और उसे बाग में ले जाकर मार डाला। हत्या के बाद उसने मृतक के फोन से 15,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद 24 से 26 सितंबर तक वर्चुअल ऐप के जरिए ताहिर के फोन पर पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए मैसेज भेजे थे।

बेटे ने तुरंत परिवार को सूचना दी, जिसके बाद खानपुर थाने में लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन से मुजम्मिल तक पहुंच बनाई। पूछताछ में आरोपी टूट गया और पूरी साजिश कबूल ली।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 29 September 2025, 6:01 PM IST