गोंडा में ये क्या…घूमने निकला था कपल, बीच रास्ते अचानक हो गई शादी, जानिये पूरा माजरा
गोंडा जिले में बाइक से घूमते प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने बीच रास्ते में रोककर शादी करवा दी। परिवार की सहमति से राम जानकी मंदिर में दोनों ने माला डाली और सिंदूर भरा। यह खुशगवार घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक नई मिसाल पेश कर रही है।