‘बकलावा के लिए दुबई, कॉफी के लिए आगरा’: तान्या मित्तल के बयान पर बढ़ा विवाद, शिकायत दर्ज

तान्या मित्तल अपने बयान को लेकर एक नए विवाद में फंस गई हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उन पर ग्वालियर की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 October 2025, 9:54 PM IST
google-preferred

Gwalior: बिग बॉस सीजन 19 में एंट्री के साथ ही सुर्खियों में आईं तान्या मित्तल अब एक नए विवाद में फंस गई हैं। ग्वालियर निवासी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उनके खिलाफ संभागीय आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। फैजान का आरोप है कि तान्या लगातार झूठे और भ्रामक बयान देकर ग्वालियर जैसे ऐतिहासिक शहर की छवि खराब कर रही हैं।

"तान्या के बयान से गलत संदेश"

फैजान अंसारी ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि तान्या मित्तल का व्यवहार और बोलने का तरीका ग्वालियर के युवाओं और आम नागरिकों को गलत प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक सार्वजनिक मंच पर बैठकर अगर कोई व्यक्ति यह कहे कि वह केवल बकलावा खाने फ्लाइट से दुबई जाता है और फिर लौट आता है, तो यह समाज में दिखावे और गैर-जिम्मेदाराना सोच को बढ़ावा देता है।

‘अल्ट्रा लग्जरी’ दावों ने मचाया था बवाल

बिग बॉस के घर में रहते हुए तान्या मित्तल ने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कई बयान दिए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उन्होंने कहा था कि उनका घर किसी फाइव स्टार होटल से भी महंगा और लग्जरी है। यहां तक कि उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में काम करने के लिए कई सर्वेंट्स हैं और उनकी सुरक्षा में बॉडीगार्ड्स भी तैनात रहते हैं।

"कॉफी पीने आगरा, दाल खाने दिल्ली, बकलावा के लिए दुबई"

तान्या के इन बयानों में सबसे ज्यादा ट्रोलिंग उनके उस कथन पर हुई जिसमें उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बकलावा खाने के लिए दुबई जाती हैं और तुरंत अगली फ्लाइट से लौट भी आती हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि वे आगरा कॉफी पीने जाती हैं और दिल्ली में दाल खाने। इस तरह की बातें दर्शकों को भ्रामक और गैरजरूरी दिखावे जैसी लगीं।

"हम अमीर हैं" वाले बयानों ने कराई ट्रोलिंग

तान्या ने शो में दावा किया था कि वे बहुत अमीर परिवार से हैं और उनके पास कई प्रकार के कारोबार हैं। जिनमें साड़ियों से लेकर अन्य प्रोडक्ट्स तक शामिल हैं। उनकी इन बातों पर सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बने और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कई दर्शकों ने उनके बयानों को "नकली" और "स्टंट" करार दिया।

फैजान ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग

फैजान अंसारी का कहना है कि तान्या के इस तरह के बयानों से ग्वालियर के सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक वातावरण पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करे और यदि तान्या के बयानों में ग्वालियर के नाम को गलत ढंग से पेश किया गया है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सोशल मीडिया पर बंटे लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग तान्या मित्तल का समर्थन कर रहे हैं, जबकि अधिकांश यूज़र्स उनके बयानों को "गौरवपूर्ण जीवन का दिखावा" बता रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैजान अंसारी के समर्थन में भी कई पोस्ट्स डाले गए हैं।

Location : 
  • Gwalior

Published : 
  • 14 October 2025, 9:54 PM IST