

थाना सिविल लाइन क्षेत्र का कचहरी परिसर उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गई। जब लड़के पक्ष के दर्जनों लोगों नें युवती के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। शादी 4 साल पहले जनपद मेरठ के इंचोली गांव में अफजल के साथ हुई थी।
घटना में घायल लोग
Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का कचहरी परिसर उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गई। जब लड़के पक्ष के दर्जनों लोगों नें युवती के परिजनों के साथ मारपीट कर दी।
बता दे की लईक अहमद की पुत्री नीलोफर की शादी 4 साल पहले जनपद मेरठ के इंचोली गांव में अफजल के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि पति और उसके ससुरालजन लगातार दहेज कों लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। जिसका मुकदमा भी न्यायालय में चल रहा है तो वहीं आज इस मामले में फैसला होना था, लेकिन लड़के पक्ष के लोग पहले से ही सुनियोजित तैयार होकर हमला करने आए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में युवती पक्ष के चार लोग घायाल हो गए। लड़के पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए है।
Muzaffarnagar: दाल मंडी में करोड़ों के अवैध पटाखे बरामद, 7 गोदाम सीज
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता नीलोफर सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी शादी अफजल के साथ 4 साल पहले इंचोली में हुई थी। और लगातार मुझे घर पैसे लाने का दबाव बनाते हैं। आज कचहरी में आए थे तो सभी ने मिलकर मेरे पापा और मेरे साथ मारपीट की है जिसमें मेरे कपड़े भी फटे हैं और मुझे कई जगह चोट लगी है। पीड़ित युवती ने ससुराली जनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
Muzaffarnagar Encounter: मुजफ्फरनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि कचहरी परिसर में पीआरवी को दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी जिस पर तुरंत थाना सिविल लाइन पुलिस फोर्स ने पहुंचकर दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और फिलहाल शादी को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है और जो भी होगा होगा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।