Muzaffarnagar: दाल मंडी में करोड़ों के अवैध पटाखे बरामद, 7 गोदाम सीज

दीपावली से पहले पुलिस ने दाल मंडी में छापामार कर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि यह किसके गोदाम है और किसने किराए पर ले रखे हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 October 2025, 2:33 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: दाल मंडी क्षेत्र में सोमवार देर रात सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर और सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से अवैध पटाखा भंडार पर छापा मारा। सूचना पर सात गोदामों के ताले खुलवाए गए, जिनमें करोड़ों रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार दुकान के अंदर भाजपा के झंडे भी लगे पाए गए। लिखित कार्रवाई और गहन जांच के बाद सभी सात गोदाम सीज कर दिए गए हैं। मामले में बताया जा रहा है कि अवैध पटाखा विक्रेताओं को भाजपा नेता कन्हैया शर्मा का संरक्षण प्राप्त है। छापा मार कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

करोड़ों के अवैध पटाखे बरामद

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा में जानकारी देते हुए बताया की सुप्रीम कोर्ट और एनजीटीइस के ऑडर के निर्देशों के हिसाब से एनसीआर क्षेत्र में बिल्कुल भी किसी भी प्रकार का पटाखों का स्टोरेज, प्रोडक्शन या फिर सेल पर प्रतिबंध है।

Video: मुजफ्फरनगर में यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र में आता है।

अवैध पटाखे के गोदाम पर छापा मारती पुलिस

प्रशासन पुलिस द्वारा यहां पर कोतवाली नगर क्षेत्र दाल मंडी में सात दुकानों पर छापा मारा गया और बड़ी मात्रा में 10, 12 कुंतल पटाखे बरामद किये गए। पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि यह किसके गोदाम है और किसने किराए पर ले रखे हैं। उसी हिसाब से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अवैध पटाखे के गोदाम पर छापा मारती पुलिस

उन्होंने बताया कि यह अवैध पटाखे थे इन पर कोई लाइसेंस नहीं था। कोई लाइसेंस जैसी चीज पता नहीं चली है। इन पर वैधानिक कार्रवाई एक्सप्लोजरस एक्ट का मुकदमा लिखा जाएगा।

अवैध पटाखे के गोदाम को सील करती पुलिस

पुलिस ने बताया कि पटाखों को बहुत अनसेफ तरह से स्टोर कर रखा था। यहां पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि  कम से कम  10 कुंतल से ऊपर पटाखों की मात्रा रही होगी।

Muzaffarnagar Encounter: मुजफ्फरनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई गिरफ्तार

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अवैध या वैध भी किसी भी प्रकार के पटाखे स्टोर कर रहे हैं या बेच रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 14 October 2025, 2:33 AM IST

Advertisement
Advertisement