

मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान 80 बैग यूरिया, एक पिकअप ट्रक और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमन पांडे, उमंग वशिष्ठ और इंतजार शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान 80 बैग यूरिया, एक पिकअप ट्रक और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमन पांडे, उमंग वशिष्ठ और इंतजार शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी यूरिया खरीदकर श्रीराम बायोटेक इंडस्ट्रीज में PROM, PDM और OM जैसे खाद बना कर बाजार में ऊँचे दामों पर बेचते थे। यह गतिविधि एक साल से चल रही थी।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों पर बीएनएस की कई धाराओं और आवश्यक वस्तु अधिनियम (3/7 ईसी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है, अन्य बड़े लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है। पुलिस टीम को ₹20,000 इनाम दिया गया है।