Muzaffarnagar Encounter: पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़; पांच शातिर गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस ने देर रात की गई एक बड़ी कार्रवाई में 5 शातिर व वांछित गौकशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 3 अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं।

Updated : 12 October 2025, 10:23 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पुलिस ने देर रात की गई एक बड़ी कार्रवाई में 5 शातिर व वांछित गौकशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 3 अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं।

घटना के अनुसार, 9 अक्तूबर को ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की सूचना पर पुलिस ने मौके से तीन कुंतल गौमांस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद की थी। मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई थी।

10-11 अक्तूबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौकश बाननगर अंडरपास के पास फिर से गौकशी की तैयारी में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपी सोनू उर्फ फरीद, फुन्ना उर्फ नजर और मुजफ्फर उर्फ काला घायल हो गए, जबकि फैसल और तनवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, एक मस्कट, दो नाजायज चाकू, जिंदा और खोखे कारतूस, दो मोटरसाइकिल और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने खंजापुर में हुई गौकशी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्त गौकशी के मामलों में पूर्व से वांछित और शातिर प्रवृत्ति के अपराधी हैं। उनके अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और गौकशी पर रोकथाम के प्रयासों को बल मिला है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 12 October 2025, 10:23 PM IST