

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हथियार तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले 60 दिनों में पुलिस ने कुल 87 हथियार बरामद किए हैं और 37 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हथियार तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले 60 दिनों में पुलिस ने कुल 87 हथियार बरामद किए हैं और 37 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तस्करी के कई मामले बिहार के मुंगेर से जुड़े हुए हैं, जहां से इंडियन मेड पिस्टल सस्ते दामों पर खरीदी जाती है और मुजफ्फरनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है।
मुजफ्फरनगर पुलिस पिछले दो से ढाई महीनों से हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार जांच और कार्रवाई कर रही है। शाहपुर में एक गन फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी, जहां से 20 हथियार जब्त किए गए थे। जिले के भोपा, शाहपुर, कोतवाली और अन्य थानों में भी बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी हुई है। अब तक 37 बदमाश जेल भेजे जा चुके हैं।