

फतेहपुर में दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार से पहले ग्राम रोजगार सेवकों में नाराज़गी का माहौल देखने को मिल रहा है। असोथर विकासखंड के ग्राम रोजगार सेवकों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्वाइंट बीडीओ कमलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और सात माह से लंबित मानदेय जल्द जारी करने की मांग की।
दीपावली से पहले आंदोलन की चेतावनी
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार से पहले ग्राम रोजगार सेवकों में नाराज़गी का माहौल देखने को मिल रहा है। असोथर विकासखंड के ग्राम रोजगार सेवकों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्वाइंट बीडीओ कमलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और सात माह से लंबित मानदेय जल्द जारी करने की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष राजिश कुमार तिवारी ने बताया कि शासन की मंशानुसार मनरेगा, क्रॉप सर्वे, फैमिली आईडी, बीएलओ, जीरो पावर्टी, आवास सर्वे समेत अनेक महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है। इसके बावजूद बीते सात माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है, जिसके चलते परिवार के भरण-पोषण में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
UP Crime: फतेहपुर में ससुराल जा रहे युवक को चोरी के शक में उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा कोहराम
ग्राम रोजगार सेवक बड़े स्तर पर आंदोलन
उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा-“काम झउवा भर, दाम पउवा भर”, जिससे उनकी नाराज़गी साफ झलक रही थी। तिवारी ने बताया कि दीपावली का पर्व नज़दीक है, लेकिन मानदेय न मिलने से रोजगार सेवक अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने को विवश हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दीपावली से पहले भुगतान नहीं किया गया तो ग्राम रोजगार सेवक बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
समय पर भुगतान न मिलना चिंता का विषय
जानकारी के मुताबिक, रोजगार सेवकों ने कहा कि शासन भले ही योजनाओं की प्रगति पर जोर दे रहा हो, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वालों को समय पर भुगतान न मिलना चिंता का विषय है। ज्ञापन देने के दौरान संतोष कुमार गौर, अचल सिंह, रामकिशोर, हरिशंकर, ज्ञानेंद्र, तेजबहादुर पाल, अविनाश अवस्थी सहित अन्य ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।