

फतेहपुर के पैना कला गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक शराब बिक्री का मामला सामने आया है।
फतेहपुर में नियमों की धज्जियां
Fatehpur: फतेहपुर के गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के पैना कला गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक शराब बिक्री का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकान का तिवारी नामक सेल्समैन रात 10 बजे के बाद भी शराब बेचते हुए वीडियो में कैद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- अपराधियों में कानून का भय और जनता में सुरक्षा का अहसास हो
100-110 रुपये में मिलती है शराब
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान पर मात्र 100 से 110 रुपये में किसी भी समय शराब आसानी से मिल जाती है। रात्रि में शराब बिक्री पर रोक के सरकारी आदेशों के बावजूद, यह दुकान देर रात तक खुली रहती है और शराब प्रेमियों के लिए “स्वर्ग” बनी हुई है।
नोएडा अंकित चौहान हत्याकांड में 10 साल बाद आई बड़ी खबर, जिसका था बेसब्री से इंतजार
आबकारी विभाग में हड़कंप मचा
मामले की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और यदि आरोप सही पाए गए तो दुकान संचालक के साथ संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग क्या है?
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन अवैध रात्रिकालीन शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए ऐसी दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करे।