Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, सीट पर JDU से कौन होगा प्रत्याशी? देखें 42 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हलचल तेज हो गई है। जेडीयू ने 101 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है और 42 संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। उम्मीदवारों का चयन गठबंधन की रणनीति और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखकर किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 October 2025, 7:15 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रमुख सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जेडीयू ने कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अब तक 42 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। हालांकि अभी तक पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल हो गई है।

जेडीयू इस बार उम्मीदवारों के चयन में विशेष सावधानी बरत रही है। पार्टी की प्राथमिकता गठबंधन के समीकरणों और रणनीति को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों का चुनाव करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पार्टी ने अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रत्याशियों की छंटनी की है ताकि गठबंधन को मजबूत किया जा सके और चुनावी सफलता हासिल हो। पार्टी जल्द ही पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है, जबकि दूसरे चरण की सूची पर भी काम प्रगति पर है।

Video: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर कोर्ट की सख्ती, IRCTC घोटाले में साजिश के आरोप

संभावित उम्मीदवारों की सूची

पार्टी ने जिन 42 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं, उनमें सकरा से आदित्य कुमार, रूपौली से कलाधर मंडल, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, जमालपुर से नचिकेता, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, राजगीर से कौशल किशोर जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा झाझा से दामोदर रावत, फुलवारी शरीफ से श्याम रजक, बड़हिया से इंद्रदेव पटेल, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल और मोकामा से अनंत सिंह को भी संभावित उम्मीदवार बनाया गया है। कुल मिलाकर, जेडीयू ने लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों में भरोसेमंद और अनुभवी उम्मीदवारों को चुनने की कोशिश की है।

चार मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की संभावना

पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रणनीति के तहत इस बार चार वर्तमान विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं पाएंगे। यह कदम पार्टी में नई ऊर्जा और युवा चेहरों को आगे लाने के मकसद से उठाया गया है। इससे पार्टी को अधिक प्रभावी और ताजगी भरा चुनावी अभियान चलाने में मदद मिलेगी।

कोई सियासी साजिश या कानून का शिकंजा? IRCTC Scam पर आज ही क्यों आया फैसला, बिहार चुनाव से है कनेक्शन!

जेडीयू की सीटों पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है, और जल्द ही पार्टी अपनी पूरी लिस्ट सार्वजनिक करेगी। गठबंधन की मजबूती और चुनावी रणनीति के तहत किए जा रहे इस चयन से जेडीयू को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में पार्टी नए चेहरे और अनुभवी नेताओं के साथ चुनाव में उतरेगी, जिससे एनडीए की स्थिति मजबूत होगी।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 13 October 2025, 7:15 PM IST