गोरखपुर: निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नगर आयुक्त सख्त, दे डाली ये चेतावनी

बैठक में घंटाघर क्षेत्र समेत कई प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बंधू सिंह के स्थान पर अतिरिक्त कार्यों का प्रभार अभियंता अशोक कुमार भाटी को सौंपा गया। नगर आयुक्त ने इंदिरा बाल विहार पार्क में साउंड सिस्टम और एलईडी वॉल लगाने के निर्देश दिए।

Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम के निर्माण कार्यों में देरी और भुगतान की अनियमितता को लेकर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाया। नगर निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्माण विभाग एवं सीएनडीएस (Construction and Design Services) के अभियंताओं की जमकर क्लास लगाई। नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी भी स्तर पर ढिलाई, देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में घंटाघर क्षेत्र समेत कई प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बंधू सिंह के स्थान पर अतिरिक्त कार्यों का प्रभार अभियंता अशोक कुमार भाटी को सौंपा गया। नगर आयुक्त ने इंदिरा बाल विहार पार्क में साउंड सिस्टम और एलईडी वॉल लगाने के निर्देश दिए। वहीं, नगर निगम लाइब्रेरी भवन की छत की मरम्मत, वाई-फाई और इंटरनेट सुविधा के सुचारू संचालन के लिए अपर नगर आयुक्त (थर्ड) को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया।

Gorakhpur Crime: गैंगस्टर की1 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कैसे पकड़ा गया गैंग

लाइब्रेरी के पीछे हुए अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कब्जेदारों से अतिरिक्त चार्ज लगाकर किराया वसूला जाए और दीपावली से पहले अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि नगर निगम के कबाड़ और स्क्रैप की जल्द से जल्द नीलामी कराकर उसकी आय निगम कोष में जमा की जाए।

टीपी नगर और रानीडीहा जोनल कार्यालयों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए नगर आयुक्त ने लालदिग्गी पार्क में सीएनडीएस द्वारा काटे गए पेड़ों की नीलामी की बात कही, जिससे प्राप्त धनराशि नगर निगम को मिले। बैठक में स्पेस म्यूजियम को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।

Gorakhpur News: गोरखपुर में युवाओं को किया गया जागरूक, दिया गया ये खास संदेश

वैश्विक नगर योजना के तहत चल रहे कार्यों की निगरानी का दायित्व अवर अभियंता अवनीश भारती को सौंपा गया। साथ ही, लाल नागौर में बन रहे कान्हा ओपन शेल्टर के निर्माण कार्य में तेजी लाने, वृक्षारोपण और एनिमल क्रिमेटोरियम परियोजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि पार्क, सड़क और नाली निर्माण कार्यों में देरी करने वाले अभियंताओं पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी विभागों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम की परियोजनाएं जनता की सुविधा से जुड़ी हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 October 2025, 4:28 AM IST