नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस की कड़ी चेतावनी
गोरखपुर शहर की सड़कों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए गोरखपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती गई। पुलिस ने साफ किया कि यह अभियान एक दिन की कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्ती जारी रहेगी।