फतेहपुर: रोड बनाने में लीपापोती को लेकर अधीक्षण अभियंता ने ठेकेदार को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

फतेहपुर में बहुआ-गाजीपुर रोड का निर्माण कार्य गुणवत्ता की कमी के कारण विवादों में आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में बहुआ-गाजीपुर रोड का निर्माण कार्य गुणवत्ता की कमी के कारण विवादों में आ गया है। निर्माण के महज 13 दिन बाद ही यह सड़क कई जगहों से उखड़ गई, जिससे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही उजागर हुई। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और एक्सियन अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।

उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर सख्त फटकार लगाई और खराब हुई सड़क की तुरंत मरम्मत शुरू करवाई। अधिकारियों ने खराब स्थानों की मार्किंग कराई और मौके पर ही पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया।  

गुणवत्ता को लेकर पहले भी उठे थे सवाल  
5 जनवरी को निर्माण के दौरान ही गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। हेमलता पटेल ने लोक निर्माण विभाग को खराब सामग्री और मानकों की अनदेखी के खिलाफ सचेत किया था, लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते सड़क मात्र 13 दिनों में ही दरक गई।  

अध्यक्ष हेमलता पटेल की पहल और सजगता की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रशंसा की।

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि विभाग अब इस सड़क का निर्माण शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ करेगा और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं दोहराई जाएगी। साथ ही, इस सड़क पर गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर भी सख्ती से रोक लगाई जाएगी।  

यह घटना न केवल विभाग की लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि ठेकेदारों की मनमानी पर भी सवाल उठाती है। सड़क निर्माण के दौरान मानकों का पालन न करना और घटिया सामग्री का उपयोग करना गंभीर मुद्दा बन गया है।