Weather Update: घनघोर कोहरे और ठंड का Double AttacK, जानिये कितनी ट्रेनों और उड़ानों पर पड़ा असर

समूचे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में बारिश और ठंड की चेतावनी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 12:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोहरे के कारण रोड, हवाई और ट्रेन के यातायात में बाधा आई। जिससे सभी ट्रेनें और हवाई जहाज अपने तय समय से काफी लेट में अपने गंतव्य को रवाना हुए।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के कारण बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की। आज सुबह 6 बजे से खराब दृश्यता के कारण दिल्ली जाने वाली लगभग 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

दिल्ली में कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन भी प्रभावित हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे और शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

बारिश से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। 

भारतीय रेलवे के अपडेट के अनुसार, महाबोधि एक्सप्रेस 328 मिनट (पांच घंटे से अधिक) देरी से चल रही है। बिहार एस क्रांति और श्रम शक्ति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें आज भी देरी से चल रही हैं। मंगलवार को 39 ट्रेनें 30 मिनट से लेकर चार घंटे तक देरी से चलीं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने से लेकर बहुत घने कोहरे (दृश्यता 50 मीटर से कम) की सूचना दी। 

इससे पहले, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने दिल्ली कोहरे के कारण यात्रियों के लिए एक सलाह जारी की। आईजीआई एयरपोर्ट ने बताया कि हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी है, जो उड़ानें कैट III का अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: