हिंदी
कस्तूरबा गांधी स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारी भर्ती के नाम पर फर्जी कॉल आ रहे हैं! सावधान रहें, नियुक्ति के नाम पर पैसे न दें। साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं। इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की अपील की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला
Balrampur: बलरामपुर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय इंटर कॉलेज में शिक्षक व कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को लेकर फर्जी कॉल और धन उगाही की शिकायतें सामने आई हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की अपील की है।
बीएसए ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 7 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रस्तावित है। यह संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निशुल्क एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल मेरिट के आधार पर संपन्न कराई जाएगी।
Balrampur News: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद खिली गुनगुनी धूप, जनजीवन को मिली बड़ी राहत
बीएसए ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कॉल अथवा संदेश भेजकर नियुक्ति कराने का झांसा देकर पैसे मांगने की सूचना विभाग को मिली है। ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और न ही किसी को धनराशि दें।
Balrampur News: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद खिली गुनगुनी धूप, जनजीवन को मिली बड़ी राहत
यदि किसी अभ्यर्थी को इस प्रकार का कॉल, संदेश या संपर्क प्राप्त होता है तो वह तत्काल पुलिस, साइबर सेल अथवा साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराए, साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग को भी इसकी सूचना दे।