Balrampur Crime: मामूली विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला अंतर्गत तुलसीपुर थाना क्षेत्र में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए खूनी संघर्ष का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गंभीर रूप से घायल

गंभीर रूप से घायल मदन गोपाल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए लखनऊ स्थित केजीएमयू रेफर कर दिया। उपचार के दौरान 24 दिसंबर को मदन गोपाल की मृत्यु हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव व्याप्त हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया।

आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीमों का गठन किया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह की टीम ने दबिश दी। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने बड़गो मोड़ के पास सेए रामनिवास उर्फ छोटू, रामनरेश उर्फ पहलवान व बसंतलाल उर्फ बड़कऊ तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि विवाद के बाद वे एकजुट होकर मदन गोपाल के घर पहुंचे थे और सिर पर प्रहार किया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो लोहे की सरिया और एक बांस की लाठी बरामद की है।

अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई

तुलसीपुर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 25 December 2025, 6:23 PM IST