हिंदी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला अंतर्गत तुलसीपुर थाना क्षेत्र में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए खूनी संघर्ष का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अनुसार, घटना 23 दिसंबर की है जब ग्राम सेखुनिया खुर्द में गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने और गन्ना तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मृतक मदन गोपाल के भाई साजन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, गांव के ही कुछ दबंगों ने मामूली बात पर उग्र होकर मदन गोपाल पर लाठी, डंडों और लोहे की सरिया से जानलेवा हमला कर दिया था।
अटल जयंती पर मेधाओं का सम्मान: Maharajganj DM ने विजेता को किया पुरस्कृत