नैनीताल: ग्रामीणों ने चोरी का खुलासा नहीं होने पर पुलिस को दी ये चेतावनी

नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता स्थित रावतनगर द्वितीय में बीती 19 जुलाई को दिनदहाड़े एक घर में लाखों रुपये की चोरी की वारदात हुई जिसमें अभी तक पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 August 2025, 5:32 AM IST
google-preferred

नैनीताल: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता स्थित रावतनगर द्वितीय में बीती 19 जुलाई को दिनदहाड़े एक घर में  लाखों रुपये की चोरी की वारदात हुई जिसमें अभी तक पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिन्दुखत्ता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस का घेराव किया।

ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की।

इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोरी का खुलासा नही हुआ तो वह ग्रामीणों के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियो का घेराव करेंगे।

उन्होंने लालकुआं पुलिस को एक सप्ताह की मोहलत दी है। इधर पुलिस प्रशासन ने भी आक्रोशित ग्रामीण को जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

ये था मामला
इस अवसर पर रावतनगर द्वितीय निवासी प्रकाश सिंह मेहता ने बताया कि बीती 19 जुलाई को जब उनका परिवार घर के पास संजयनगर स्थित अपने परिचित के घर नामकरण संस्कार में गया था तो इसी दौरान दिन में लगभग 12 बजे उनके घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस दौरान चोर उनके घर से नगदी और लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर चंपत हो गए। दोपहर 2 बजे जब उनका परिवार घर पहुंचा तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। जिसके बाद पीडिंत परिवार ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी ।

पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के बाद से ही वह लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को लगातार चोरी का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया जा रहा है।

वहीं ग्रामीणों के समर्थन में कोतवाली पहुंचे भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि बिन्दुखत्ता के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दहाड़े चोरी होना कहीं न कहीं पुलिस की विफलता को दर्शाता है। वही बिन्दुखत्ता स्थित रावतनगर द्वितीय के मामले में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस ने चोरी के जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया है।

वही इधर भाजपा नेता दीपक जोशी ने पुलिस को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर चोरी का खुलासा नही होता है तो वह ग्रामीणों के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों का घेराव करेंगे।

 

Location : 
  • laalkuaan

Published : 
  • 9 August 2025, 5:32 AM IST

Advertisement
Advertisement