

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने रामपुर गांव में नाले में गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई। आंगनबाड़ी से लौटते हुए दोनों बच्चे तेज बहाव में बहकर तालाब तक पहुंच गए और डूब गए। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजन बुरी तरह टूट गए हैं।
Chandauli: जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नाले में गिरने से सगे मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने रामपुर गांव में हुआ, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे पास के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गांव के नाले के पास रुककर वे नहाने के लिए पानी में उतर गए। बताया जा रहा है कि नाले का बहाव काफी तेज था, जिससे दोनों बच्चे फिसल कर बहते हुए तालाब तक पहुंच गए और डूब गए।
घटना के समय पास में कुछ और बच्चे भी मौजूद थे। भाई-बहन को डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। परिजनों को सूचना मिली तो गांव में कोहराम मच गया।