

महोबा जिले में बुंदेली समाज ने पीएम मोदी का अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अपने खून से 75 खत लिख कर बधाई दी गई। पढ़ें पूरी खबर
खून से 75 खत लिख कर बधाई
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुंदेली समाज ने पीएम मोदी का अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अपने खून से 75 खत लिख कर बधाई दी गई।
बुंदेली समाज इससे पहले भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर 5 बार अपने लहू से खत लिखकर बधाई दे चुका है। बुन्देलों ने प्रधानमंत्री को भेजे खून से खत में पिछड़े बुंदेलखंड को विकसित कर यहां की स्वास्थ सेवाएं बेहतर करने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर बधाई
जानकारी के मुताबिक, महोबा जिला मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में आज बुन्देली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेतृत्व में इकट्ठा हुए बुन्देलों ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर 75 बधाई संदेश लिखकर भेजे हैं। इस दौरान मिठाई और फल वितरित किये गए। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कहा कि यह छठवां मौका है जब वे लोग अपने खून से खत लिखकर बधाई दे रहे हैं। चूंकि यह प्रधानमंत्री का 75 वां जन्मदिन है इसलिए वे लोग 75 खत लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेंगे।
PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बधाईयों का तांता, जानें किसने क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने 2047 में विकसित भारत का विजन
साथ ही डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री ने 2047 में विकसित भारत का जो विजन दिया है। वे लोग उसमें उनके साथ है। उन्होंने मांग की है कि जब तक बुंदेलखंड पिछड़ा रहेगा देश विकसित कैसे होगा, इसलिए प्रधानमंत्री बुंदेलखंड को विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाएं और यहां रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार के लिए एम्स जैसा हॉस्पिटल बुंदेलखंड बने ।