

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जानिए उनके 11 ऐतिहासिक फैसलों के बारे में, जिन्होंने भारत की आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल दी। जनधन योजना से लेकर आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया से जीएसटी तक, हर क्षेत्र में हुए इन बदलावों का असर आज पूरे देश में दिख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
News Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने, तब उनकी उम्र 64 साल थी। आज, 11 साल बाद, वह अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवधि में न सिर्फ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राष्ट्रीय राजनीति में एक मजबूत स्तंभ बनाया, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था, समाज और बुनियादी ढांचे को भी नई दिशा दी।
मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत ने कई आर्थिक ऊंचाइयों को छुआ। देश अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और इसका श्रेय बड़े सुधारों, योजनाओं और व्यापक कार्यनीति को जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी के 11 ऐतिहासिक फैसले
PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी का मणिपुर दौरा क्यों है खास? जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बहु-आयामी गरीबी में अभूतपूर्व गिरावट आई है। 2011-12 में गरीबी दर 27% थी, जो अब 5.3% रह गई। करीब 2.7 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे। 3 डोलर प्रति दिन के आधार पर गरीबों की संख्या 3.44 करोड़ से घटकर 75 लाख रह गई।
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने गरीबी घटाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। इन राज्यों में पहले सबसे अधिक गरीब रहते थे, लेकिन योजनाओं की पहुंच और बेहतर कार्यान्वयन ने स्थिति को बदला। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए लोगों का अपना घर मिला। इस योजना के जरिए पक्के घर का सपना साकार हुआ। उज्जवला योजना के जरिए महिलाएं धुएं से मुक्त हुई। आयुष्मान भारत योजना के जरिए लोगों को मुफ्क इलाज मिल सका। जन धन योजना के जरिए हर नागरिक को बैंकिंग से जोड़ा गया। डिजिटल भुगतान और DBT का भी जनता को लाभ मिला।
PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बधाईयों का तांता, जानें किसने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी के 11 सालों में लिए गए फैसलों और योजनाओं ने न केवल देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया, बल्कि करोड़ों लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया। उनके 75वें जन्मदिन पर यह स्पष्ट है कि विकास और समावेशन के मिशन में उन्होंने एक नई लकीर खींच दी है।