

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में ऐतिहासिक योजनाओं की सौगात लेकर पहुंच रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पीएम के इस दौरे की पूरी रूपरेखा और महत्व।
PM Modi
Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर 2025) पर एक बार फिर मध्य प्रदेश की धरती पर कदम रखेंगे। इससे पहले 2022 में उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़कर अपने जन्मदिन को ऐतिहासिक बना दिया था। इस बार वह धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे, जो सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास का नया अध्याय साबित होने वाला है।
देश का पहला PM MITRA टेक्सटाइल पार्क
प्रधानमंत्री मोदी यहां देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह करीब 2,158 एकड़ में फैला होगा। यह पार्क 20 MLD कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA सोलर प्लांट, आधुनिक सड़कें, बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स से सुसज्जित होगा।
PM Modi Birthday: जानें कितनी है पीएम नरेंद्र मोदी की सैलरी? सुनकर चौंक जाएंगे आप
अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इससे 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कपास से कपड़ा, कपड़े से परिधान और परिधान से वैश्विक व्यापार प्रधानमंत्री का 5F विजन यहां साकार होगा। यह परियोजना किसानों को कपास का दोगुना मूल्य दिलाने में भी मदद करेगी और मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में नई पहचान देगी।
जनजातीय विकास का नया संकल्प
प्रधानमंत्री ‘आदि सेवा पर्व’ की भी शुरुआत करेंगे, जो जनजातीय गौरव और सेवा का संगम होगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर कार्य होगा। ट्राइबल विलेज एक्शन प्लान और ट्रायबल विलेज विजन 2030 के माध्यम से दीर्घकालिक विकास का रोडमैप तैयार होगा। यह पहल जनजातीय समुदायों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को कॉल पर दी बधाई, भारत-अमेरिका रिश्तों में दिखा नया भरोसा
महिला सशक्तिकरण और मातृत्व योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पीएम मोदी एक क्लिक से देशभर की लाखों महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। मध्य प्रदेश की 1 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।
मंच पर रहेंगी बड़ी हस्तियां
इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा ना केवल जन्मदिन की शुभकामनाओं से भरपूर रहेगा, बल्कि प्रदेश की विकास गाथा को भी नई दिशा देगा।